नई मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLE 53 भारत में 31 जनवरी को देंगी दस्तक, क्या मिलेगा?
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इसी सप्ताह 31 जनवरी को भारतीय बाजार में अपनी 2 गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल उतारने जा रही है। इनमें फेसलिफ्ट AMG GLE 53 4मैटिक प्लस कूपे और 2024 GLA शामिल हैं।
नई मर्सिडीज-बेंज GLA की बात करें तो इसके अंदर-बाहर बदलाव किए गए हैं। इसमें नए हेडलाइट्स, बॉडी के रंग के व्हील आर्च और नया फ्रंट-एंड मिलेगा।
साथ ही केबिन में अपग्रेडेड MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई-बीम असिस्ट और रिवर्सिंग कैमरे की सुविधा भी होगी।
कूपे
AMG GLE 53 कूपे में मिलेंगी ये सुविधाएं
मर्सिडीज AMG GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किया है, जिसमें एडेप्टिव हाईबीम असिस्ट प्लस के साथ नए मल्टीबीम LED हेडलैंप और नए सिग्नेचर DRLs की सुविधा है।
जेट-विंग डिजाइन में साइड एयर इनटेक के साथ नया फ्रंट एप्रन, सिग्नेचर AMG रेडिएटर ग्रिल और बोनट पर AMG लोगो दिया है।
लेटेस्ट कार के केबिन में क्रोम एक्सेंट के साथ एयर वेंट सराउंड, नप्पा लेदर के AMG परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, कार्बन-फाइबर ट्रिम और फ्लोर मैट मिलता है।
पावरट्रेन
ऐसे हाेंगे दोनों गाड़ियों के पावरट्रेन
मर्सिडीज-बेंज GLA में 160bhp की पावर देने वाला एक 1.3-लीटर, पेट्रोल इंजन और दूसरा 187bhp पावर देने वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है।
दूसरी तरफ, AMG GLE 53 कूपे में 429bhp की पावर देने वाला 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है।
इन लग्जरी कारों की शुरुआती कीमत क्रमश: 50 लाख रुपये और 1.35 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।