नई मर्सिडीज-बेंज EQC होगी नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर आधारित, टेस्टिंग हुई शुरू
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अब अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक EQC का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। नई जनरेशन की EQC SUV का एक प्रोटोटाइप टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
पहली जनरेशन मर्सिडीज-बेंज EQC मानक GLC का इलेक्ट्रिक वर्जन था, जबकि आगामी इलेक्ट्रिक कार एक समर्पित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
यह नया MB.EA प्लेटफॉर्म EQ लाइनअप में मिड-साइज और बड़े EVs का उत्पादन करेगा। आगामी EQC सेडान भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
डिजाइन
SUV के सामने का आकार होगा मौजूदा मॉडल जैसा
नई मर्सिडीज-बेंज EQC का प्रोटोटाइप अभी टेस्टिंग के प्रारंभिक चरण में है, जो आवरण से ढका हुआ नजर आया है।
इसमें पीछे की तरफ अस्थायी टेललैंप दिखाई देती हैं, जबकि सामने का आकार और सिल्हूट मौजूदा मॉडल से समानता लिए हुए है।
टेस्ट म्यूल पर पॉप-आउट दरवाजे के हैंडल देखे गए हैं, जबकि मौजूदा मॉडल की तुलना में विंग मिरर नीचे की ओर स्थित हैं।
समर्पित EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण इसमें पैकेजिंग और केबिन स्पेस ज्यादा मिलेगा।
रेंज
नई EQC अधिक रेंज देने में होगी सक्षम
नई EQC के आउटपुट और बैटरी विकल्पों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
संभावना है कि इसे मौजूदा मॉडल के 80kWH की लिथियम-ऑयन बैटरी से ज्यादा क्षमता के बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है।
सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है। मौजूदा EQC महज 5.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
इस लग्जरी कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा रहने की संभावना है।