नई मर्सिडीज-बेंज CLA से 13 मार्च को उठेगा पर्दा, किन बदलावों के साथ आएगी?
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज 13 मार्च को नई CLA को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2023 म्यूनिख ऑटो शो में CLA कॉन्सेप्ट को पहली बार प्रदर्शित किया गया था।
जर्मन कंपनी नए MMA प्लैटफॉर्म पर निर्मित CLA को इलेक्ट्रिक और आंतरिक दहन इंजन (ICE) दोनों फॉर्मेट में पेश किया जाएगा।
मर्सिडीज-बेंज पहले ही बता चुकी है कि नई CLA कंपनी की एंट्री सेडान के तौर पर मौजूदा A-क्लास की जगह लेगी।
आइये जानते हैं नई CLA में क्या कुछ मिलेगा।
लुक
कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता होगा लुक
कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो CLA की स्टाइलिंग कॉन्सेप्ट मॉडल के समान ही रखी गई है, जिसमें फ्लोइंग कूपे-जैसी रूफलाइन, और थ्री-पॉइंट स्टार लाइटिंग एलिमेंट के साथ वेवी हेडलैंप शामिल हैं।
लेटेस्ट कार मर्सिडीज के पोर्टफोलियो में पहला मॉडल होगा, जिसमें नया इन-हाउस विकसित मर्सिडीज-बेंज ऑपरेटिंग सिस्टम (MB.OS) मिलेगा, जो AI-इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट से लैस है।
नया MB.OS CLA लेवल 2++ ADAS को भी अनुकूल बनाएगा, हालांकि इसकी उपलब्धता बाजार के नियमों के अधीन होगी।
पावरट्रेन
कैसे होंगे नई CLA के पावरट्रेन विकल्प?
CLA EV में रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम और ड्यूल-मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट भी मिलेगा, जबकि दक्षता में सुधार के लिए इंटीग्रेटेड टू-स्पीड ट्रांसमिशन होगा।
यह 58kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) और 85kWh निकल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी के साथ आएगी, जो 750 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी।
ICE मॉडल में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिफाइड 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा होगी।
भारत में इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।