
नई मर्सिडीज-AMG GLE 53 हाइब्रिड 4मैटिक प्लस से उठा पर्दा, मिला प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई AMG GLE 53 हाइब्रिड 4मैटिक प्लस से पर्दा उठा दिया है।
इसे मौजूदा मॉडल के माइल्ड-हाइब्रिड की जगह प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से लैस पावरट्रेन के साथ प्रदर्शित किया है।
लेटेस्ट कार में 7 ड्राइविंग मोड- कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, स्मूथनेस, इंडिविजुअल, इलेक्ट्रिक और बैटरी होल्ड दिए गए हैं।
इसे अपडेटेड लुक और पहले से दमदार इंजन के साथ पेश किया गया है और इसके अगल साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
डिजाइन
लुक में ये किया है बदलाव
2024 मर्सिडीज-AMG GLE 53 हाइब्रिड 4मैटिक+ में नए लुक वाला फ्रंट बंपर दिया गया है, जिसमें बदले गए कूलिंग डक्ट और नए 21-इंच के पहिये भी मिलते हैं।
इसके साथ ही फ्रंट विंग्स के भीतर और पीछे की तरफ नया 'हाइब्रिड' बैज भी मिला है।
आगे की तरफ 400mm डिस्क के साथ 6-पिस्टन कैलिपर्स और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 370mm डिस्क ब्रेक शामिल हैं। केबिन में विशिष्ट डिस्प्ले और फंक्शन भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
पहले से शक्तिशाली है पावरट्रेन
नई GLE 53 हाइब्रिड 4मैटिक+ में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड , स्ट्रेट-6 पेट्रोल इंजन को गियरबॉक्स-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और 31.2kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है।
यह सेटअप संयुक्त रूप से 536bhp की पावर और 749.77Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह 85 किलोमीटर तक की इलेक्ट्रिक रेंज देने में सक्षम है।
यह हाइब्रिड कार 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।