नई मर्सिडीज-AMG C43 4मैटिक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ होगी लॉन्च, जारी हुआ टीजर
लग्जरी कार निर्माता ने मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी GLE फेसलिफ्ट और C43 AMG को 2 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने नई मर्सिडीज-AMG C43 4मैटिक का टीजर जारी कर खुलासा किया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड L-आकार के LED DRLs, पैनामेरिकाना ग्रिल, ब्लैक ORVMs, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके साथ ही रैपराउंड टू-पीस LED टेललाइट्स, लिप स्पॉइलर और एक आक्रामक डिफ्यूजर के साथ LED हेडलैंप, दोनों तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स भी होंगे।
AMG C43 4मैटिक में मिलेंगे ये फीचर
नई मर्सिडीज-AMG C43 4मैटिक के केबिन में AMG-स्पेक सीट्स और इंसर्ट, 12.3-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, चारों तरफ कार्बन-फाइबर एलिमेंट्स जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसके अलावा, गाड़ी में लाल सीटबेल्ट और एक बर्मेस्टर-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम भी मिलेगा। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने GLE फेसलिफ्ट का टीजर जारी किया था।
ऐसा होगा पावरट्रेन
आगामी मर्सिडीज-AMG C43 4मैटिक में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 397bhp की पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए पावरट्रेन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा, एक 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी होगा, जो 20bhp की पावर और 200Nm का अतिरिक्त आउटपुट देता है। इस लग्जरी कार को भारतीय बाजार में 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।