नई मासेराती ग्रैन टूरिज्मो भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
इतालवी कंपनी मासेराती ने भारत में दूसरी जनरेशन की ग्रैनटूरिज्मो लॉन्च की है। 2 दरवाजों वाली यह स्पोर्ट्स सेडान 2 वेरिएंट्स मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध होगी। नई मासेराती ग्रैनटूरिज्मो केवल 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जिसकी अधिकतम गति 302 किमी/घंटा है। इस गाड़ी का केवल पेट्रोल वर्जन पेश किया गया है, जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल फोल्गोर अगले साल लॉन्च होगा। कंपनी बाद में ग्रैनकैब्रियो और सीमित संख्या में GT2 स्ट्रैडेल भी उतारेगी।
ऐसा है ग्रैनटूरिज्मो का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो नई ग्रैनटूरिज्मो में L-आकार के DRL, वर्टीकल स्टैक्ड LED हेडलैंप, लंबा बोनट, मासेराती लोगो के साथ अंडाकार ग्रिल, LED टेललाइट्स, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और क्वाड एग्जॉस्ट शामिल हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और क्लाइमेट कंट्रोल और सीट सेटिंग्स के लिए 8.8-इंच डिस्प्ले भी मिलती है। इसके अलावा लग्जरी कार में हेड-अप डिस्प्ले और सोनस फैबरे ऑडियो सिस्टम का विकल्प भी चुन सकते हैं।
ग्रैनटूरिज्मो में मिलता है V6 इंजन
ग्रैनटूरिस्मो 3.0-लीटर V6 इंजन से लैस है, जो मोडेना वेरिएंट में 490bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि ट्रोफियो में आउटपुट 550bhp और 650Nm है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मोडेना वेरिएंट 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकेंड का समय लेती है, जबकि ट्रोफियो वेरिएंट को 3.5 सेकेंड का समय लगता है। मोडेना और ट्रोफियो वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2.72 करोड़ रुपये और 2.90 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।