नई मारुति सुजुगी वैगनआर में मिलेगा हाइब्रिड इंजन, जानिए कितना देगा माइलेज
देश में 25 साल से ज्यादा समय से मौजूद मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक वैगनआर में जल्द ही एक बढ़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कार निर्माता इसमें हाइब्रिड सेटअप की पेशकश कर सकती है, जो जल्द ही जापान में पेश की जाएगी। इसके बाद यह कार भारत में दस्तक देगी। अगर, ऐसा होता है तो यह जापान में हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाली पहली मिनी कार होगी।
ऐसा होगा जापानी मॉडल का डायमेंशन
रिपोर्ट्स के अनुसार, जापान में हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश की जाने वाली मारुति वैगनआर की लंबाई 3,395mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,650mm होगी। इसका व्हीलबेस 2,460mm और वजन 850 किलोग्राम होगा। इसके अलावा अगली जनरेशन जापानी-स्पेक मॉडल में हिंग वाले दरवाजों की जगह स्लाइडिंग दरवाजे मिलने की उम्मीद है। इसमें 0.66-लीटर इनलाइन 3 DOHC हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64ps का पावर देगा। इसमें ट्रांसमिशन के लिए eCVT से जोड़ा जाएगा।
ऐसा होगा भारत-स्पेक मॉडल का पावरट्रेन
वतर्मान में भारत में तीसरी जनरेशन वैगनआर में 1.0-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG विकल्प के साथ उपलब्ध है। मारुति ने यहां छोटी कारों के लिए किफायती हाइब्रिड सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया है। यह 1.2-लीटर, 3 सिलेंडर इंजन होगा, जिसे वैगनआर के अलावा स्विफ्ट, डिजायर और फ्रोंक्स में पेश किया जाएगा। हाइब्रिड वैगनआर मौजूदा 25.19 किमी/लीटर की तुलना में 30 किमी/लीटर से अधिक का माइलेज देगी और कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।