नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
मारुति सुजुकी हाल ही में लॉन्च हुई नई स्विफ्ट का वेटिंग पीरियड सामने आया है। अभी बुकिंग कराने पर इस गाड़ी के लिए आपको 3 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, इसमें स्थान, डीलरशिप, वेरिएंट और रंग विकल्प के हिसाब से थोड़ा बदलाव हो सकता है। लॉन्च के बाद से 2 महीने से भी कम समय में मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 35,000 से अधिक बिक्री हासिल कर ली है। यह हुंडई ग्रैंड i10 निओस को टक्कर देती है।
इन सुविधाओं से लैस है नई स्विफ्ट
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्लैमशेल बोनट, बड़ी ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED फॉग लैंप और नए अलॉय व्हील मिलते हैं। केबिन में अब 9-इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, आर्कमिस-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और रियर AC वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत: 6.49 लाख रुपये
कार निर्माता ने इस हैचबैक को नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह सेटअप 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसे 5 वेरिएंट- LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ में पेश किया है और यह 6 मोनो-टोन और 3 ड्यूल-टोन विकल्प शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।