नई मारुति सुजुकी डिजायर CNG के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए कितना मिलेगा
मारुति सुजुकी अपनी चौथी जनरेशन की डिजायर को 11 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के मुताबिक, यह कॉम्पैक्ट सेडान पेट्रोल और पेट्रोल-CNG पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। पेट्रोल पावरट्रेन के बाद अब कार निर्माता ने CNG मॉडल के माइलेज आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। डिजायर CNG 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी, जो तीसरी जनरेशन मॉडल के 31.12 किमी/किग्रा से अधिक है। इसकी दक्षता मारुति सुजुकी स्विफ्ट के CNG मॉडल (32.85 किग्रा/किमी) से ज्यादा है।
पेट्रोल मॉडल जैसे होंगे फीचर
नई मारुति सुजुकी डिजायर CNG वेरिएंट का लुक पेट्रोल मॉडल जैसा होगा, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदला हुआ होगा। इसमें नए LED हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल स्लैट के साथ नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और नई LED टेललाइट्स होंगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और एक बड़े फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आएगी।
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
नई मारुति डिजायर 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज इंजन के साथ आएगी, जो पेट्रोल मोड पर 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। CNG मोड पर आउटपुट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह पेट्रोल मोड से कम होगा। CNG पावरट्रेन का विकल्प मिड-स्पेक VXi और ZXi ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। दोनों में ट्रांसमिशन के लिए केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। CNG कार की कीमत पेट्रोल मॉडल (करीब 7 लाख रुपये) से लगभग 50,000-85,000 रुपये अधिक होगी।