
नई मारुति डिजायर और होंडा अमेज साल के अंत तक देंगी दस्तक, जानिए क्या बदलाव मिलेंगे
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस साल के अंत तक 2 नई सेडान कार दस्तक देंगी। इनमें पहली मारुति सुजुकी की नई डिजायर होगी, जो त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च की जा सकती है।
इसके बाद नई होंडा अमेज आएगी, जिसके आखिरी महीनों में आने की उम्मीद है।
जहां नई डिजायर का बाहरी डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुई नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसा होगा, वहीं होंडा अमेज को सिटी और एलिवेट के समान प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएंगी दोनों सेडान
नई डिजायर में स्विफ्ट जैसी 9-इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर सनरूफ, नए डिजाइन के HVAC कंट्रोल दिए जाएंगे।
साथ ही लेटेस्ट कार में नए डैशबोर्ड के साथ आधुनिक दिखने वाला केबिन और 6 एयरबैग मानक के रूप में मिलने की संभावना है।
दूसरी तरफ नई होंडा अमेज की स्टाइलिंग विदेशों में मौजूद बड़ी होंडा सेडान से प्रेरित होगी और केबिन को भी अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है, जिसमें होंडा एलिवेट जैसी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन होगी।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे गाड़ियों के पावरट्रेन
मारुति डिजायर को स्विफ्ट में पेश किए गए नए 1.2-लीटर Z-सीरीज, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (82hp/112Nm) के साथ उतारा जाएगा, जिसमें 5-स्पीड MT/AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
दूसरी तरफ होंडा अमेज 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (90hp/110Nm) और 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आएगी।
मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत 6.57 लाख रुपये से थोड़ी अधिक और होंडा अमेज की 8 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।