नई मारुति सुजुकी डिजायर के एक्सटीरियर का हुआ खुलासा, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन की स्विफ्ट लॉन्च करने के बाद अब नई डिजायर लाने की तैयारी कर रही है।
आगामी कॉम्पैक्ट सेडान को हाल ही में बिना किसी आवरण के देखा गया है। तस्वीरों में नई मारुति डिजायर के एक्सटीरियर के बारे में खुलासा हो गया है।
यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट का हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म साझा करती है, लेकिन लुक के मामले में उससे अलग नजर आती है। यह सेडान टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज से मुकाबला करेगी।
डिजाइन
ऐसा होगा नई डिजायर का लुक
नई डिजायर में ऑडी-एस्क नोज के साथ एक ब्लैक-आउट हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ बड़ी ग्रिल, पतली LED हेडलाइट्स और LED फॉग लाइट्स् के साथ नए स्पोर्टी फ्रंट बंपर और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
साथ ही लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा, नए ट्राई-एरो LED टेललाइट्स, बूटलिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और सेगमेंट-फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ भी होगी।
इसके अलावा इंटीरियर पर एक बेज अपहोल्स्ट्री, टॉप-स्पेक वेरिएंट में 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल और 4.2-इंच डिजिटल MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
स्विफ्ट के जैसा होगा डिजायर का पावरट्रेन
2024 मारुति डिजायर में हुड के नीचे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें एक CNG वर्जन भी पेश किया जा सकता है, जो पेट्रोल मॉडल के बाद आएगा।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक रहने की उम्मीद है, जिसे 6.57 लाख-9.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर खरीदा जा सकता है।