Page Loader
नई मारुति डिजायर ग्लोबल NCAP में मिली शानदार सफलता, जानिए कितनी मिली रेटिंग 
नई मारुति डिजायर अब सबसे सुरक्षित कार बन गई है (तस्वीर: एक्स/@GlobalNCAP)

नई मारुति डिजायर ग्लोबल NCAP में मिली शानदार सफलता, जानिए कितनी मिली रेटिंग 

Nov 08, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की आगामी चौथी जनरेशन की डिजायर ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इस गाड़ी ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 5-स्टार और बच्चों की सुरक्षा में लगभग 4-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। 2024 मारुति डिजायर अब ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट शीर्ष अंक हासिल करने वाला कार निर्माता का पहला और एकमात्र मॉडल है। नई जनरेशन की डिजायर को कंपनी ने स्वेच्छा से ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के लिए भेजा था।

प्रदर्शन 

ऐसा रहा है कार का प्रदर्शन

ग्लोबल NCAP फ्रंटल और साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) के साथ-साथ पैदल यात्री सुरक्षा और साइड पोल इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के आधार पर वाहनों का आकलन करती है। टेस्ट में पाया गया है यह गाड़ी स्थिर रेटेड और अतिरिक्त लोडिंग का सामना करने में सक्षम है। ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए इसमें 3-पाॅइंट सीट बेल्ट की सुविधा दी गई है। बता दें, मारुति सुजुकी डिजायर के पुराने मॉडल ने पहले इन परीक्षणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

सेफ्टी फीचर 

ऐसे हैं कार के सेफ्टी फीचर 

सुरक्षा के लिए नई डिजायर में 6 एयरबैग के अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। नई मारुति डिजायर को नए लुक में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और एक बड़े फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ उतारा जाएगा। इसमें नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे 11 नवंबर को शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

नई डिजायर ने किया ऐसा प्रदर्शन