नई महिंद्रा थार 5-डोर इस साल नहीं होगी लॉन्च, कंपनी के अधिकारी ने दिए संकेत
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की 5-डोर थार की लॉन्चिंग इस साल टलती हुई नजर आ रही है। इसके लिए ग्राहकों को अलगे साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने संकेत दिए कि 5-डोर महिंद्रा थार 2023 में लॉन्च नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वर्ष के लिए कोई नए उत्पाद लॉन्च की योजना नहीं है।
नई महिंद्रा थार में मिलेंगे ये खास फीचर
महिंद्रा थार 5-डोर के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। इसमें मौजूदा थार जैसा सिल्हूट और बॉक्सी लुक दिया गया है। गाड़ी का ऑल-ब्लैक केबिन 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक AC, रियर पार्किंग कैमरा और 6 एयरबैग जैसी सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। वहीं शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखे जाने की उम्मीद है।