
नई महिंद्रा बोलेरो कई सीट विकल्प में देगी दस्तक, मिलेंगे अलग-अलग बॉडी स्टाइल
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी अगली जनरेशन की नई बोलेरो पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी महिंद्रा बोलेरो बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इसके साथ ही नई बोलेरो रेंज कई सीट, बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है।
नई लाइनअप 4-मीटर से कम लंबे 5 सीट वाले वर्जन के साथ शुरू होगी। यह SUV न सिर्फ मौजूदा बोलेरो, बल्कि बोलेरो नियो का भी रिप्लेसमेंट होगी।
7-सीटर मॉडल
7-सीटर मॉडल में तीसरी-पंक्ति होगी फॉरवर्ड-फेसिंग
कार निर्माता महिंद्रा बोलेरो SUV का 3-पंक्ति वाला 7-सीटर वर्जन भी पेश करेगी।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि 7-सीटर मॉडल में भी मौजूदा मॉडल की तरह लंबाई में 4-मीटर से छोटी होगी या बड़ी होगी।
यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और भारत NCAP क्रैश टेस्ट में अच्छी रेटिंग प्राप्त करने के लिए बोलेरो को भी महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की तरह, सीट्स को फॉरवर्ड-फेसिंग 3-पंक्ति से लैस करेगी।
9-सीटर विकल्प
बड़ी बोलेरो में मिलेगी 9 यात्रियों के बैठने की सुविधा
महिंद्रा एक अधिक लंबी बोलेरो XL भी उतारेगी, जिसमें सीट्स की 4 फॉरवर्ड-फेसिंग पंक्तियां होंगी। इसके केबिन में 9 यात्रियों की बैठने की क्षमता मिलेगी।
इसके अलावा, कुछ व्हीलबेस विकल्प भी अगली जनरेशन की बोलेरो रेंज में दिखाई देंगे।
फीचर्स में मल्टी-फंक्शनल पावर स्टीयरिंग, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस कार कनेक्ट तकनीक का सपोर्ट मिलेगा।
यह गाड़ी 2026 तक लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 9.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।