लेम्बोर्गिनी की धांसू टेक्निका कार से उठा पर्दा, पोर्शे 911 GT3 जैसी कारों को देगी टक्कर
लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने नई टेक्निका कार को पेश कर दिया है। यह हुराकन RWD और हुराकन STO के बीच का मॉडल है, जिसमें सड़कों पर चलने वाली हुराकन RWD कार और ट्रैक रेस हुराकन STO कार, दोनों की खूबियां हैं। इन खसियतों की वजह से इसे 'गोल्डीलॉक्स' हुराकन का लेबल भी दिया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, मिड-इंजन वाली टेक्निका लेम्बोर्गिनी हुराकन सुपरकार के अब तक के सबसे बहुमुखी वर्जन के तौर पर सामने आई है।
बाकी मॉडल्स से है लंबी
डिजाइन में टेक्निका अपने बाकी बेस मॉडल की तुलना में 61mm लंबी है। वहीं, एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाने के लिए कूलिंग में सुधार के साथ एयर कर्टन, एक नया फ्रंट स्प्लिटर और नया बंपर मिलता है। इसके पीछे की खिड़की भी अन्य हुराकन की तुलना में बड़ी है, जबकि वजन कम करने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। हुराकन टेक्निका के अंडरबॉडी में एयरोडायनामिक दक्षता में सुधार के लिए नए एयरो डिफ्लेक्टर भी मिलता है।
कार को मिला है नया इंटरफेस
अंदर की तरफ लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका के लिए एक नया HMI इंटरफेस डिजाइन किया गया है। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले पैनल के रंगों को कम या ज्यादा कर सकते हैं। सेंटर टचस्क्रीन को ड्राइवर की आसान पहुंच के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें "फन-टू-ड्राइव" तत्वों को रखता है। इन सबके अलावा खरीदारों को लाइटवेट डोर डिजाइन और हार्नेस सीट बेल्ट जैसी सुविधा के साथ कार को चुनने का विकल्प भी मिलता है।
हुराकन STO से साझा किया गया है इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी ने नए मॉडल के लिए STO मॉडल से 631bhp V10 लिया है, जिसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। टेक्निका में अलग-अलग कैरेक्टर को सामने लाने के लिए LDVI सिस्टम मिलता है। साथ ही अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ इसे खास सस्पेंशन सेट-अप भी दिया गया है। वहीं, कंपनी 325kph की टॉप स्पीड के साथ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड का दावा करती है।
हुराकन टेक्निका: कीमत और उपलब्धता
लेम्बोर्गिनी ने हुराकन टेक्निका कार को फिलहाल पेश किया है और इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी के लिए इंतजार करना होगा। नए मॉडल के प्रतिद्वंद्वियों की भी कोई कमी नहीं होगी, जिसमें 911 GT3, मैकलारेन आर्टुरा, मासेराती MC20 और फेरारी 296 GTB शामिल हैं।