KTM की नई ड्यूक 390 का पूरा डिजाइन आया सामने, जल्द होगी लॉन्च
KTM की अपडेटेड बाइक ड्यूक 390 प्रोडक्शन के लिए तैयार है। इस बाइक की हाल ही में बिना आवरण के टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें बाइक का डिजाइन और अन्य फीचर्स का स्पष्ट तौर पर पता चला है। नई ड्यूक अपडेटेड हेडलाइट यूनिट से लैस होगी और बूमरैंग डिजाइन वाली LED DRLs से फेसिया को आक्रामक लुक मिलता है। बाइक को नए मिक्स ब्लू शेड कलर में पेश किया जाएगा, जो इसे डायनेमिक प्रोफाइल देता है।
नई KTM ड्यूक 390 में मिलेगा कॉम्पैक्ट चेसिस
नई KTM ड्यूक 390 में एक नई रियर सबफ्रेम के साथ चेसिस यूनिट मौजूदा मॉडल से ज्यादा कॉम्पैक्ट लगता है और फ्यूल टैंक में ऊपर एक फाइबर पैनल दिया गया है। नई ड्यूक में मौजूदा 373cc लिक्विड कूलिंग पावरट्रेन को क्षमता बढ़ाने के लिए ट्यून किया जा सकता है। बाइक में नया ब्रेकिंग सेटअप और एडजस्टेबल WP फ्रंट USD फोर्क्स, IMU और ABS जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसकी कीमत 3.20 लाख (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है।