नई KTM ड्यूक 390 बाइक आक्रामक लुक में आई नजर, प्रोडक्शन के लिए तैयार
दोपहिया वाहन निर्माता KTM अपनी नई ड्यूक 390 बाइक को उतारने की तैयार है। इस बाइक का प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल पहली बार बिना कवर के नजर आया है। नई तस्वीरों में अपकमिंग नेकेड स्ट्रीट बाइक के डिजाइन के साथ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। बाइक में अपडेटेड LED DRLs और नया हेडलैम्प आकर्षक लुक देता है। इसका डिजाइन KTM ड्यूक 390 के मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा आक्रामक नजर आता है।
अगले साल होगी भारत में लॉन्च
नई KTM ड्यूक 390 के चेसिस को एक नए रियर सब-फ्रेम के साथ अपडेट किया गया है। बाइक में अपडेटेड 399cc इंजन मिलने के साथ मौजूदा सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 373cc इंजन को ट्यून करके भी बरकरार रखा जा सकता है। बेहतर कूलिंग के लिए डुअल-फैन रेडिएटर सेटअप मिलेगा। इसके साल के अंत तक वैश्विक स्तर पर और अगले साल भारत में लॉन्च होने की संभावना है। बाइक की कीमत 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।