
नई KTM 390 ड्यूक प्रोडक्शन के लिए तैयार, अगले साल हाेगी भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता KTM मोटरसाइकिल अपनी नई KTM 390 ड्यूक बाइक को पेश करने की तैयारी में है।
हाल ही में बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को यूरोप में देखा गया है और तस्वीरों में इसके बारे में जानकारी सामने आई है।
अपकमिंग ड्यूक में बूमरैंग-स्टाइल स्प्लिट DRLs के साथ अपडेटेड LED हेडलाइट यूनिट के साथ नए डिजाइन का फ्यूल टैंक मिलेगा।
कंपनी अपनी प्रीमियम बाइक को 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च करेगी।
इंजन
KTM 390 ड्यूक में ऐसा हाेगा पावरट्रेन
KTM की नई बाइक में अधिक दमदार 399cc का पावरट्रेन दिया जा सकता है।
इसके मौजूदा मॉडल में 373.27cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 43bhp का पावर और 37Nm टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ताजा तस्वीरों में सामने आया है कि इसके क्रैंककेस और हेड को अलग डिजाइन में दिया गया है।
अपडेटेड बाइक की कीमत करीब 3 लाख रुपये रखी जा सकती है।
वहीं, मौजूदा ड्यूक 390 की कीमत 2.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।