नई KTM 390 एडवेंचर इंडिया बाइक वीक में होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
KTM मोटरसाइकिल ने EICMA 2024 शो में नई 390 एडवेंचर बाइक को प्रदर्शित किया था। अब इस मोटरसाइकिल के भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की चर्चाएं जोरों पर है। संभावना थी कि अन्य बड़ी बाइक्स के साथ इसे 14 नवंबर को पेश किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जानकारी आई है कि नई KTM 390 एडवेंचर अगले महीने 5-6 दिसंबर को गोवा में होने वाले इंडिया बाइक वीक 2024 में दस्तक देगी।
ऐसा है बाइक का लुक
यह सिंगल-सिलेंडर हाई-परफॉर्मेंस एडवेंचर टूरर भारत में KTM के सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक है, जो आरामदायक पर्यटन अनुभव, हल्की ऑफ-रोडिंग, रफ-रोडिंग और हाई-स्पीड क्रूजिंग की क्षमता प्रदान करती है। नई KTM 390 एडवेंचर बाइक को 2 वेरिएंट- 390 एडवेंचर X और 390 एडवेंचर R में लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट बाइक में शार्प और ऐज बॉडीवर्क, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, लंबी विंडस्क्रीन, नक्कल गार्ड, फ्रंट बीक, सेमी-फेयरिंग और नए डिजाइन का फ्यूल टैंक मिलेगा।
दोनों वेरिएंट में क्या है अंतर?
बाइक के दोनों वेरिएंट में डिजाइन, चेसिस और बॉडी पैनल समान हैं, लेकिन 390 एडवेंचर X में 390 एडवेंचर R की तुलना में नॉन-एडेस्टेबल 200mm कम सस्पेंशन ट्रैवल है। इसमें कॉर्नरिंग ABS की सुविधा भी नहीं और इंस्ट्रूमेंटेशन LCD यूनिट है। दूसरी तरफ 390 एडवेंचर R अधिक हार्डकोर और ज्यादा ऑफ-रोड क्षमता से लैस है। इसमें एडजेस्टेबल 230mm सस्पेंशन ट्रैवल, 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल-स्पोर्ट टायर की सुविधा है।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
390 एडवेंचर R में कॉर्नरिंग ABS और मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC) जैसे उन्नत राइडर एड्स भी मिलते हैं। इसकी सीट की ऊंचाई 885mm है, जो X की सीट की ऊंचाई 825mm से काफी अधिक है। दोनों वेरिएंट समान 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैसे होंगे, जो 45bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।