नई KTM 250 एडवेंचर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता KTM नई जनरेशन की 390 एडवेंचर को EICMA में पेश करने जा रही है। इसमें किए गए अधिकांश बदलाव 250 एडवेंचर बाइक में भी देखने को मिलेंगे। आगामी नई KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक विशिष्ट कीड़े जैसी हेडलाइट के साथ एक पतला और लगभग एंड्यूरो जैसा डिजाइन मिलेगा। इसके मिरर हैंडल डोमिनार और पल्सर NS400Z के समान दिखते हैं।
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
KTM 250 एडवेंचर में 390 एडवेंचर बाइक जैसी LED DRL के बजाय प्रोजेक्टर लाइट मिलेगी। साथ ही हवा से बचाव के लिए एक लंबी विंडस्क्रीन होगी। 250 एडवेंचर में 250 ड्यूक और विटपिलेन 250 के समान ही LCD डैश और स्विचगियर होगा। लेटेस्ट बाइक का टेस्ट म्यूल वायर-स्पोक व्हील्स के साथ दिखाई दिया है, जिसका मतलब है कि इसमें ट्यूब वाले टायर लगे हैं। हालांकि, भारतीय बाजार में कभी भी स्पोक व्हील का विकल्प नहीं दिया गया।
ड्यूक 250 के जैसा होगा पावरट्रेन
250 एडवेंचर में KTM ड्यूक 250 के समान LC4C इंजन मिल सकता है, जो 31bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें संशोधित ट्रेलिस फ्रेम के साथ आगे लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। दोपहिया वाहन में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के स्पोक व्हील के साथ दोहरे उद्देश्य वाले टायर्स मिलेंगे। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।