नई KTM 1390 सुपर ड्यूक GT का हुआ खुलासा, जानिए क्या है इसमें खास
KTM मोटरसाइकिल ने अपनी 1390 सुपर ड्यूक GT स्पोर्ट टूरर बाइक से पर्दा उठा दिया है। इसकी स्टाइल में बदलाव किया है और यह आक्रामक लुक में पेश की गई है। नई KTM 1390 सुपर ड्यूक GT में WP सेमी एक्टिव टेक्नोलॉजी (SAT) सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल है और डैशबोर्ड के माध्यम से इसकी सेटिंग्स को बदला जा सकता है। इस दोपहिया वाहन में राइडर्स के लिए अपनी इच्छा के अनुसार चयन करने के लिए कई मोड शामिल हैं।
इन सुविधाओं से लैस है नई सुपर ड्यूक GT
1390 सुपर ड्यूक GT को बेहतर एर्गोनॉमिक्स के साथ मस्कुलर और आक्रामक लुक दिया गया है, जिसकी हेडलाइट में 2 सेंटर LED लाइट यूनिट शामिल हैं, जो लो और हाई बीम दोनों को संचालित करती हैं। इसमें सिग्नेचर DRL, LED कॉर्नरिंग लाइट्स, स्टार्ट-अप LED अनुक्रम और कमिंग होम लाइट के साथ नए हेडलाइट एनीमेशन में जोड़ें हैं। लेटेस्ट बाइक में USB-C फोन चार्जिंग पोर्ट और नया 8.88-इंच का TFT टचस्क्रीन दिया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है।
दमदार है बाइक का इंजन
दोपहिया वाहन में पावर देने के लिए 1,350cc इंजन दिया है, जो 10,000rpm पर 190hp की पावर और 8,000rpm पर 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी मुख्य फ्रेम 1390 सुपर ड्यूक के समान है और सेमी-एक्टिव WP सस्पेंशन सुपर ड्यूक ईवो के समान है। सुपर ड्यूक GT में ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स और डिस्क ब्रेक के साथ लीन-सेंसिटिव ABS से लैस है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता भी सुपर ड्यूक से 2-लीटर बढ़कर 19.5-लीटर हो गई है।