किआ साइरोस के एक्सटीरियर की दिखी झलक, एक और टीजर जारी
किआ मोटर्स ने 19 दिसंबर को साइरोस को पेश करने से पहले एक और नया टीजर जारी किया है। इसमें डिजाइन की झलक दिखाई गई है। सूत्रों के अनुसार, किआ साइरोस को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा। बेस वेरिएंट कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा। मिड वेरिएंट में 16-इंच अलॉय व्हील और सिंगल-पैन सनरूफ की सुविधा होगी, जबकि टॉप वेरिएंट को 17-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS मिलेगा।
ऐसा होगा साइरोस का डिजाइन
साइरोस 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन दर्शन से प्रेरित लगती है, जिसका अनुसरण किआ के वैश्विक मॉडल करते हैं। टीजर से पता चलता है कि SUV में किआ सोनेट की तुलना में अधिक बॉक्सी और सीधा डिजाइन है, जिसमें प्रमुख फ्लेयर्ड फेंडर और हंच हैं। बंपर पर नीचे सेंट्रल एयर वेंट के साथ क्लोज्ड सेक्शन, एकीकृत DRLs के साथ बड़े वर्टीकल स्टैक्ड हेडलैंप, बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट, व्हील आर्च के चारों ओर क्लैडिंग और फ्लश सिटिंग रूफ रेल शामिल हैं।
टीजर में दिखी डिजाइन की झलक
ऐसे होंगे साइरोस के पावरट्रेन विकल्प
साइरोस में किआ EV3 से प्रेरित इंटीरियर होगा, जबकि उच्च ट्रिम्स में किआ कार्निवल के समान ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा। इसमें पीछे की तरफ स्लाइडेबल और रिक्लाइनिंग सीट्स होंगी। इसे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए जाएंगे। इसे 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और महिंद्रा XUV3X0, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से मुकाबला करेगी।