किआ का अपनी पांचवी जनरेशन SUV को लॉन्च करने का ऐलान
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी पांचवी जनरेशन की स्पोर्ट्स SUV स्पोर्टेज (Sportage) को लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह कार साल के आखिर तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जायेगी। इस नई स्पोर्ट्स SUV कार को फ्रेश लुक और नये अपडेटेड केबिन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें कई सारी नई तकनीकें और सुरक्षा फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इस कार को कई विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।
ब्लैक ऑउट ग्रिल और मैट्रिक्स हेडलाइट से लैस शानदार लुक
किआ स्पोर्टेज 'अपोजिट यूनाइटेड' डिजाइन लैंगवेज के आधार पर तैयार की गयी है। इसमें एक बड़ा मस्कुलर हुड, बड़ी काली ग्रिल, बूमेरैंग आकार की LED DRLs के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट, वार्प अराउंड टेललाइट और एक चौड़ा एयर डैम दिया गया है। कार की बॉडी के चारों ओर रूफ रेल्स, ब्लैक्ड ऑउट बी पिलर्स, ORVMs, और शार्प बॉडी लाइन जैसे फीचर्स हैं। कार में 17/18/19 इंच के पहिये हैं। इसकी लंबाई 4,660 मिलीमीटर और 2,755 मिलीमीटर का व्हीलबेस है।
इंटिग्रेटेड कर्वड डिस्प्ले और मल्टीपल एयरबैग्स वाला सुरक्षित इंटीरियर
इस SUV में प्रीमियम केबिन के साथ, वायरलेस फोन चार्जर, सॉफ्ट टच स्विच, फोल्डेबल रियर सीट दी गयी हैं। इसकी दूसरी रो में 1,050 मिलीमीटर तक का लेगरूम और 1,000 मिलीमीटर तक का हेड रूम दिया गया है। इसमें 12.0 इंच के डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ इंटिग्रेटेड कर्वड डिस्प्ले और 12.0 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। सुरक्षा के लिये इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट, स्मार्ट रिमोट पार्किंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन असिस्ट जैसी सुविधा दी गयी है।
दमदार इंजन से लैस है ये SUV
इसमें 1.6 लीटर का TGDI इंजन है, जो 177 हॉर्सपावर और 265Nm की दर से टोर्क जनरेट करता है और 2.0 लीटर का डीजल इंजन 183 हॉर्सपावर और 416Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके मोटर्स को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भविष्य में इस SUV को हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल के साथ लॉन्च किया जायेगा। नया इलेक्ट्रिक कंट्रोल सस्पेंशन, ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और टेरेन मोड इस कार को बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं।
क्या है इस कार की कीमत?
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कार इस साल के आखिर तक लॉन्च की जाएगी और उसी समय पर इसके भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 25 लाख रुपये तक हो सकती है।