नई किआ सोनेट ने बिक्री में स्थापित किया मील का पत्थर, जानिए कितनी बिकी
किआ मोटर्स की नई सोनेट ने जनवरी, 2024 में लॉन्च होने के बाद से महज 11 महीनों में एक लाख की बिक्री का मील का पत्थर हासिल किया है। इस कॉम्पैक्ट SUV ने हर महीने लगभग 10,000 की औसत बिक्री दर्ज की है। बिक्री में पेट्रोल वेरिएंट की हिस्सेदारी 76 और डीजल की 24 प्रतिशत रही है। इसके अलावा, सनरूफ से लैस वेरिएंट ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं, जिनका कुल बिक्री में 79 प्रतिशत योगदान रहा है।
इन सुविधाओं से लैस है सोनेट
किआ सोनेट को 6 अलग-अलग पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 22 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 15 मानक सुरक्षा सुविधाओं, 10 लेवल-1 ADAS फीचर्स और 70 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं मिलती हैं। अपडेटेड सोनेट 8 सिंगल-टोन, 2 ड्यूल-टोन और एक मैट एक्सटीरियर फिनिश के साथ 5 इंटीरियर रंग विकल्प दिए हैं। गाड़ी में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स मिलते हैं।
इतनी है नई सोनेट की कीमत
सोनेट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प दिया है। इसका पेट्रोल इंजन 18.83 किमी/लीटर का माइलेज देगा, जबकि डीजल इंजन का 22.3 किमी/लीटर तक है। गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.77 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।