नई किआ सोनेट का ब्रोशर लीक, सामने आए ये प्रमुख फीचर्स
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में नई टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए सोनेट फेसलिफ्ट उतारने जा रही है।
2024 सोनेट मॉडल 14 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी और इससे पहले गाड़ी का ब्रोशर लीक हो गया है। इससे आगामी साेनेट के कई फीचर्स का पता चला है।
कार में हवादार सीटें, एक बड़ी 10.2-इंच टचस्क्रीन, फ्रंट पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिक चौ-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं सेगमेंट में पहली बार मिलेंगी।
खासियत
पहली बार मिलेगी ये सुविधाएं
2024 किआ सोनेट में मैन्युअल एडजेस्टेबल हेडरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी। ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ ट्रैक्शन मोड भी पेश किया जाएगा।
हुंडई वेन्यू की तरह लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसी 8 सुविधाओं से लैस लेवल-1 ADAS सुइट मिलेगा।
गाड़ी का बूट स्पेस भी 392-लीटर से घटाकर 385-लीटर कर दिया है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार के हाई ट्रिम्स में रियर डिस्क ब्रेक भी दिया जाएगा।
पावरट्रेन
डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन करेगा वापसी
नई सोनेट को टेक-लाइन के तहत HTE, HTK, HTK+, HTX और HTX+ ट्रिम्स में और GT-लाइन और X-लाइन के तहत GTX+ वेरिएंट में उतारा जाएगा।
इसमें 5MT गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल, 6iMT और 7DCT के साथ 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर GDI टर्बो पेट्रोल के अलावा 6iMT और 6TC के साथ 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन का विकल्प होगा।
इसके साथ एक नया रंग प्यूटर ऑलिव भी जोड़ा गया है और शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।