
नई किआ सोनेट का नया टीजर जारी, इन फीचर्स की हुई पुष्टि
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने अपनी आगामी सोनेट फेसलिफ्ट का ताजा टीजर जारी किया है। इसमें आगे की ओर टकराव की चेतावनी दिखाई गई, जो पुष्टि करता है कि यह गाड़ी एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी।
2024 सोनेट मॉडल 14 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी।
इसके लिए कुछ डीलरशिप ने 25,000 की टोकन राशि पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आधिकारिक तौर पर बुकिंग 14 दिसंबर से शुरू होगी और कीमत जनवरी में घोषित होगी।
खासियत
गाड़ी में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
नए टीजर में यह भी पुष्टि होती है कि किआ सोनेट फेसलिफ्ट नए कलर-TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए LED टेललैंप और इन्हें जोड़ने वाली लाइटबार के साथ आएगी।
लेटेस्ट कार में आक्रामक नया रियर बंपर और ग्रिल के साथ नए LED हेडलैंप और LED DRLs भी मिलेंगे। इसके केबिन में ज्यादा अपडेट नहीं होंगे, जिसमें बोस साउंड सिस्टम और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये नई किआ सोनेट का टीजर
Fasten your seatbelts and get set for The Wild. Reborn.
— Kia India (@KiaInd) December 6, 2023
New Sonet world premiere – December 14th at 12 noon. Join in!
Set a reminder now.
#Kia #KiaIndia #KiaSonet #TheWildReborn #NewSonet #Sonet #WildByDesign #TheNextFromKia #MovementThatInspires