
किआ सेल्टोस के AWD वर्जन की चल रही टेस्टिंग, कोरिया में आई नजर
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी अगली जनरेशन की सेल्टोस का घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग कर रही है। उत्तरी यूरोप की जमा देने वाली ठंड में एक टेस्ट प्रोटोटाइप सामने आया है।
इससे संकेत मिलता है कि किआ सेल्टोस के ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन की टेस्टिंग कर सकती है, जिसे बिल्कुल नए अवतार में एक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की भी उम्मीद है।
इसके भारत में 2026 की दूसरी छमाही में दस्तक देने की उम्मीद है।
बदलाव
मौजूदा मॉडल से क्या होगा अलग?
आगामी किआ सेल्टोस के टेस्ट म्यूल में वर्टीकल लगे शार्प LED हेडलैंप के साथ नए डिजाइन वाले पहिए, नए टेललैंप के अलावा आगे और पीछे नए बंपर भी मिलेंगे। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसका अगला भाग अधिक सीधा है।
इंटीरियर में नए डिजाइन का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, सरफेस फिनिश और सामग्री मिलने की संभावना है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में नई इन-कार कनेक्टेड सुविधाएं, OTA अपडेट, ड्राइवर असिस्ट और सुरक्षा सुविधाओं का एक उन्नत सूट शामिल होगा।
पावरट्रेन
मौजूदा विकल्पों के अलावा मिलेगा हाइब्रिड इंजन
नई सेल्टोस को भारत को 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बरकरार रखने की उम्मीद है।
इसके अलावा, बिल्कुल नया हाइब्रिड इंजन भी पेश किया जा सकता है। इसकी हाइब्रिड तकनीक कोना और नीरो जैसे वैश्विक मॉडल्स के समान होगी।
दूसरी जनरेशन की सेल्टोस कोरिया में जनवरी, 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी। इसके बाद भारत में आएगी और शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 11.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।