
हुंडई के वीडियो में नजर आई नई किआ सेल्टोस, डिजाइन की दिखी झलक
क्या है खबर?
हुंडई कोरिया के आधिकारिक वीडियो में दूसरी जेनरेशन की किआ सेल्टोस को देखा गया है। डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द ग्रेट हेरिटेज: कार' के वीडियो में जान-बूझकर या अनजाने में ही आगामी सेल्टोस के कुछ राज खोल दिए हैं।
वीडियो में नजर आए मॉडल में सफेद रंग की बॉडी और काले रंग की छत है। इसके अलावा SUV की विंडो लाइन और बॉक्सी अनुपात दिखाया गया है।
पिछले महीने कंपनी इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करने की पुष्टि कर चुकी है।
लुक
बदला हुआ होगा नई सेल्टोस का लुक
ब्लैक फिनिश वाले पिलर, ब्लैक रूफ रेल्स, शार्प क्वार्टर ग्लास फिनिश, चौकोर व्हील आर्च, वर्टिकल लगे लाइटिंग एलिमेंट्स और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर आने वाली किआ सेल्टोस की ओर इशारा करते हैं।
टेस्ट मॉडल में आगे की ओर अद्वितीय LED DRL सिग्नेचर के साथ स्प्लिट हेडलैंप के अलावा नए अलॉय व्हील, टेल लैंप और दोनों सिरों पर संशोधित बंपर भी होंगे।
केबिन में एक नया डैशबोर्ड और संशोधित सेंटर कंसोल लेआउट के साथ बेहतर कनेक्टेड कार तकनीक मिलने की संभावना है।
पावरट्रेन
कैसे होंगे पावरट्रेन विकल्प?
भारत-स्पेक सेल्टोस में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे। इसके साथ हाइब्रिड इंजन भी मिलने की संभावना है।
सुरक्षा के लिए ADAS सुविधाओं में भी विस्तार किए जाने की संभावना है। इसका उत्पादन इस साल अगस्त में कोरिया में शुरू हो सकता है और अगले साल जनवरी में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी। इसके बाद भारत में आएगी।
गाड़ी की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।