
नई किआ सेल्टोस के इंटीरियर की दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स अपनी दूसरी जनरेशन की सेल्टोस को लाने की तैयारी कर रही है। हाल में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस दौरान गाड़ी के इंटीरियर की झलक मिली है।
तस्वीरों में आगामी किआ सेल्टोस के केबिन में कई बदलावों का पता चलता है। इससे पहले भारत दक्षिण कोरियाई में सामने आए टेस्ट म्यूल के एक्सटीरियर की झलक मिल चुकी है।
आइये जानते हैं नई किआ सेल्टोस के इंटीरियर में क्या कुछ मिलेगा।
इंटीरियर
ऐसा होगा गाड़ी का केबिन
आगामी किआ सेल्टोस के केबिन में ड्यूल-टोन सिल्वर और ग्रे थीम नजर आई है, जिसकी सीटों में एयरोप्लेन-स्टाइल वाली प्लास्टिक सीट-बैक के साथ नया हेडरेस्ट है।
इसके अलावा, एयरोप्लेन-स्टाइल वाली सीट-बैक पॉकेट और एक USB पोर्ट भी मिलता है। सीट अपहोल्स्ट्री को ऑरेंज हाइलाइट रंग मिलता है, जो इंटीरियर को काफी हद तक जीवंत बनाता है।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में पीछे के यात्रियों के लिए स्टोरेज क्यूबी के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 3 एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलता है।
फीचर
गाड़ी में मिल सकते हैं ये फीचर
फीचर्स की बात करें तो नई सेल्टोस में 30-इंच की ट्रिनिटी डिस्प्ले में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए सेंटर 5-इंच टचस्क्रीन होगी।
साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS और किआ कनेक्ट 2.0 मिलने की उम्मीद है।
गाड़ी में नया फेसिया, नई साइड प्राेफाइल और पिछला हिस्सा बदला हुआ होगा। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिल सकता है और शुरुआती कीमत मौजूदा 11.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।