
नई किआ कार्निवल की रद्द हो रही बुकिंग, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स की इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई प्रीमियम MPV कार्निवल को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि नई किआ कार्निवल की कीमत घोषित होने के बाद से इसकी बुकिंग कैंसिल की जा रही है।
दूसरी तरफ इसको लेकर कार निर्माता का कहना है कि कीमतों के ऐलान के बाद से अब तक नई कार्निवल की 2 फीसदी से कम बुकिंग रद्द हुई हैं।
कारण
पिछले मॉडल से इतनी बढ़ गई कीमत
नई किआ कार्निवल की बुकिंग रद्द होने के पीछे सबसे बड़ी वजह इसकी भारी कीमत बताई जा रही है, जो इसके पिछले मॉडल से लगभग दोगुना है।
तीसरी जनरेशन की कार्निवल को 2019 में भारतीय बाजार में 25 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और जून, 2023 में बंद किए जाने तक कीमत बढ़ते-बढ़ते 35.49 लाख रुपये हो गई।
कार निर्माता ने नई चौथी जनरेशन मॉडल को 63.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है।
मुकाबला
टोयोटा वेलफायर से है मुकाबला
जानकारों का मानना है इतनी भारी कीमत चुकाने वाला ग्राहक इसके बजाय दूसरी लग्जरी कार का विकल्प चुनना पसंद करेंगे।
भारत में इसका सीधा प्रतिद्वंद्वी टोयोटा वेलफायर है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.22 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। हालांकि, किआ कार इससे किफायती है।
कार्निवल में शानदार डिजाइन के साथ 11-इंच HUD, लेवल-2 ADAS और OTA अपडेट के साथ किआ कनेक्ट 2.0 जैसी सुविधाएं हैं।
दूसरी तरफ वेलफायर 14-इंच की टचस्क्रीन और नए डिजाइन के पुल-डाउन सन शेड्स से लैस है।