नई किआ कार्निवल को 24 घंटे में मिली 1,800 से ज्यादा बुकिंग, जानिए इसकी खासियत
किआ मोटर्स की कार्निवल MPV को लॉन्च से पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 24 घंटे के भीतर इसे 1,822 से अधिक बुकिंग मिली है। नई किआ कार्निवल के लिए 16 सितंबर को 2 लाख रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू की गई थी। चौथी जनरेशन की किआ कार्निवल को 2 वेरिएंट- लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में पेश किया जाएगा। 3 अक्टूबर को लॉन्च से पहले इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर का खुलासा हो चुका है।
कार्निवल के इंटीरियर में मिलेंगे ये फीचर
कार्निवल में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, आइस क्यूब LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्टारमैप LED DRL जैसे एक्सटीरियर फीचर मिलेंगे। केबिन में हवादार पिछली सीट्स, पावर्ड स्लाइडिंग पिछले दरवाजे, ड्यूल सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, बोस-सोर्स्ड 12-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और लेवल-2 ADAS की सुविधा मिलेगी। लिमोसिन प्लस वेरिएंट में स्मार्ट पावर टेलगेट, रेन सेंसिंग वाइपर, पुडल लैंप, LED रियर फॉग लैंप और आगे और पीछे क्रोम प्लेटेड स्किड प्लेट, 11-इंच का हेड-अप डिस्प्ले अतिरिक्त फीचर होंगे।
डीजल इंजन के साथ आएगी कार्निवल
नई किआ कार्निवल को भारत में पहले की तरह ही 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 193ps की पावर और 441Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रासंमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और इसे 2WD फॉर्मेट में पेश किया जाएगा। लग्जरी MPV में इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट ड्राइव मोड मिलेंगे। भारतीय बाजार में इस लेटेस्ट कार की कीमत 45 लाख से 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।