नई किआ कार्निवल लिमोसिन के लिए शुरू हुई बुकिंग, जानिए क्या फीचर मिलेंगे
कार निर्माता किआ मोटर्स ने आज (16 सितंबर) से अपनी नई कार्निवल लिमोसिन के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। यह गाड़ी 3 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। नई किआ कार्निवल 2 वेरिएंट- लिमोसिन और लिमोसिन प्लस में पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार में 2023 में बंद होने के बाद यह लग्जरी MPV नए लुक और फीचर्स के साथ वापसी करेगी। यह गाड़ी मारुति सुजुकी इनविक्टो, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
EV9 से मिलता-जुलता होगा लुक
आगामी कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो यह भारत में आने वाली किआ EV9 से काफी मिलता-जुलता होगा। इसमें एक चौड़ी ग्रिल होगी, जिसके दोनों ओर वर्टीकल लगे हुए LED हेडलैंप और L-आकार का DRL होगा। साथ ही 18-इंच के अलॉय व्हील इसके लुक में चार चांद लगाएंगे और पीछे कनेक्टेड LED टेल लैंप भी मिलेंगे। लेटेस्ट कार में वेंटिलेशन के साथ दूसरी पंक्ति की लग्जरी पावर्ड रिलैक्सेशन सीट्स, वन-टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, वाइड इलेक्ट्रिक ड्यूल सनरूफ होगी।
ऐसा होगा नई कार्निवल का इंटीरियर
गाड़ी के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ ड्यूल 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले होगी, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। नई जनरेशन की कार्निवल को केवल 7-सीटर में पेश किया जाएगा। बेस लिमोसिन वेरिएंट में केबिन गहरे नीले/बेज रंग में और टॉप-एंड लिमोसिन प्लस वेरिएंट के लिए प्रीमियम टैन/ब्लैक कलर स्कीम मिलेगी। इसके अलावा 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS लेवल-2 जैसी सुविधाएं हाेंगी।
डीजल इंजन के साथ आएगी कार्निवल
2024 किआ कार्निवल को 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 200ps का पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हाेंगी। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।