नई कावासाकी निंजा ZX-6R अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 10 लाख से अधिक है दाम
आगामी नए साल में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार को नई कारों के साथ दाेपहिया वाहनों के लॉन्च का इंतजार है। इनमें से कुछ तो 2024 के पहले महीने जनवरी में ही दस्तक देने जा रहे हैं। प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी अगले सप्ताह साल के पहले दिन 1 जनवरी को निंजा ZX-6R का 2024 मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक को इंडिया बाइक वीक के दौरान शोकेस किया गया था। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या मिलेगा।
नए अवतार में आएगी निंजा ZX-6R
नई कावासाकी निंजा ZX-6R में नए हेडलैंप और लाइट्स के नीचे विंगलेट्स शामिल किए हैं। साथ ही नया TFT फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। लेटेस्ट बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 4 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रेन, रोड और कस्टमाइज शामिल है। सस्पेंशन के लिए आगे शोवा इनवर्टेड फोर्क और पीछे बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक मोनोशॉक यूनिट मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।
ऐसा होगा नई निंजा ZX-6R का इंजन
आगामी निंजा ZX-6R में 636cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन मिलता है, जिसे नया एग्जॉस्ट हेडर, नया कैम प्रोफाइल और अपडेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ अपडेट किया है। यह 122.3bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इंजन को एक स्लीक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर से जोड़ा है। दोपहिया वाहन का फ्यूल टैंक 17-लीटर का है और वजन 197 किलोग्राम है। इसकी कीमत पिछले मॉडल की 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।