नई कावासाकी एलिमिनेटर 450 हुई पेश, रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को देगी टक्कर
कावासाकी ने अमेरिकी बाजार के लिए अपनी नई अर्बन क्रूजर एलिमिनेटर 450 बाइक पेश की है। यह 3 वेरिएंट- स्टैंडर्ड, ABS और SE ABS में उपलब्ध होगी, जिसके SE ट्रिम में बॉडी कलर्ड हेडलैंप काउल दिया गया है। एलिमिनेटर का गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप-स्टाइल फ्यूल टैंक, और अंडरसीट पैनल पुराने वल्कन के समान है, जबकि एंगुलर बॉडीवर्क के साथ इस दोपहिया वाहन को अलग लुक दिया गया है। यह लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 से मुकाबला करेगी।
नई एलिमिनेटर 450 में मिलते हैं ये फीचर
एलिमिनेटर में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 49bhp का पावर देने में सक्षम है। बाइक में 18-16-इंच के अलॉय व्हील के साथ सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे डुअल स्प्रिंग मिलती है। यह एक स्टील ट्रेलिस चेसिस पर आधारित है, जो क्रूजर बाइक के लिए बनाया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क दी गई है। भारत में इसे 5 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।