नई जीप कम्पास नए डिजाइन के साथ देगी दस्तक, इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप की नई जनरेशन की कम्पास का विकास अंतिम चरण में है, जिसे इस साल के अंत तक पेश किए जाने की संभावना है। नई जीप कम्पास का डिजाइन बिल्कुल नया होगा और नए प्लेटफॉर्म पर बदलाव के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा। डिजाइन की बात करें तो नई जीप कम्पास का प्रोफाइल शार्प, मजबूत और आक्रामक होगा। इसमें तराशी गई बॉडी पैनलिंग अधिक स्पष्ट, फ्रंट फेसिया और रियर सेक्शन में नए स्टाइलिंग बिट्स मिलेंगे।
इंटीरियर के लुक में भी मिलेगा बदलाव
आगामी कम्पास में स्लैटेड ग्रिल एक नए प्रारूप में दिखाई देगी। साथ ही हेडलैंप, LED DRLs, बंपर, फॉगलैंप हाउसिंग और टेललैंप में बदलाव मिलने की उम्मीद है। नई जनरेशन की कंपास में अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और केबिन में मल्टी-टेक्चर्ड वाली फिनिश दी जा सकती है। लेटेस्ट कार में इंटीग्रेटेड स्क्रीन लेआउट और कई अत्याधुनिक ड्राइवर असिस्ट सुविधाएं शामिल होंगी। यह नए STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण आकार में बड़ी हो सकती है।
500 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी इलेक्ट्रिक कम्पास
कम्पास का इलेक्ट्रिक वर्जन 400-वोल्ट इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर आएगा, जिसे 220hp से 390hp की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जा सकता है। इसमें 98kWh तक का बैटरी पैक मिलेगा, जो 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग से केवल 27 मिनट में 20-80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। नई कम्पास की शुरुआती कीमत 20.69 लाख रुपये से अधिक और इलेक्ट्रिक कंपास की 30 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शारूम) के आस-पास रखी जा सकती है।