
नई जीप कम्पास के बदलावों की मिली झलक, अगले महीने उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
अमेरिकी कंपनी जीप अपनी प्रमुख SUV कम्पास के तीसरी जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है और इसे अगले महीने पेश किया जा सकता है।
इससे पहले नई जीप कम्पास को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसमें किए गए बदलावों की झलक मिलती है।
इसे सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में उतारा जाएगा और उसके बाद दक्षिण अमेरिका और उत्तरी अमेरिका में दस्तक देगी। इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
एक्सटीरियर
ऐसा हाेगा नई कम्पास का लुक
तस्वीरों से पता चलता है कि नई जनरेशन की जीप कम्पास काे बॉक्सी प्रोफाइल मिली है, जिसमें आयताकार हेडलैंप, शार्प LED DRLs, फ्लैट बोनट, चौकोर व्हील आर्च और साफ नजर आने वाली शोल्डर लाइन हैं।
साथ ही ब्लैक-आउट C पिलर के साथ फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट SUV की डायनामिक प्रोफाइल को बढ़ाता है।
जीप की सिग्नेचर 7-स्लॉट ग्रिल को इसमें भी बरकरार रखा गया है, लेकिन आकर्षक बनाने के लिए ऊपर कुछ नए लाइटिंग एलिमेंट्स जोड़े गए हैं।
इंटीरियर
केबिन में भी हो सकते हैं बदलाव
आगामी कम्पास का इंटीरियर अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन केबिन में भी कुछ बदलाव मिलने की उम्मीद है।
टेक पैकेज को बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।
ADAS और कनेक्टिविटी फीचर में कई बदलाव के साथ फैंसी स्टिचिंग और एम्बिएंट लाइटिंग के ज्यादा विकल्प शामिल हो सकते हैं।
इसे इलेक्ट्रिक, प्लग-इन हाइब्रिड, माइल्ड-हाइब्रिड सहित कई पावरट्रेन विकल्पों में उतारा जाएगा। वर्तमान में भारत में कम्पास की शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।