नई जावा 42 FJ 350 की 2 अक्टूबर को शुरू होगी डिलीवरी, जानिए इसकी खासियत
जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स ने पिछले दिनों लॉन्च की गई अपनी जावा 42 FJ 350 रोडस्टर बाइक की डिलीवरी तारीख का खुलासा कर दिया है। यह दोपहिया वाहन 2 अक्टूबर से ग्राहकों तक पहुंचना शुरू होगा। जावा 42 के शक्तिशाली वर्जन के लिए डीलरशिप और ऑनलाइन बुकिंग भी खोल दी है। स्टाइल के मामले में 42 FJ का समग्र सिल्हूट येज्दी रोडस्टर के समान है और टैंक क्लैडिंग पर ब्रश एल्यूमीनियम फिनिश और एक नया LED हेडलैंप मिलता है।
मानक मॉडल से भारी है नई जावा 42
नई जावा 42 FJ में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचगियर येज्दी से उधार लिया गया है। इसके अलावा, यह मानक के रूप में ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा से लैस है और इसमें कोई सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट नहीं है। लेटेस्ट बाइक स्टैंडर्ड 42 मॉडल की तुलना में 1,440mm लंबा व्हीलबेस मिलता है, जबकि सीट की ऊंचाई 790mm है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm है। इस मोटरसाइकिल का वजन 184 किलोग्राम (बिना फ्यूल) है, जो मानक मॉडल से 2 किलोग्राम अधिक है।
येज्दी एडवेंचर बाइक से उधार लिया है पावरट्रेन
नई जावा 42 FJ में मानक मॉडल के 293cc इंजन की तुलना में बड़ी 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर यूनिट मिलती है। यह इंजन येज्दी एडवेंचर से लिया गया है। यह इंजन 28.7bhp की पावर और 29.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस बाइक की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होकर 2.2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।