नई हुंडई वरना ने मार्च की बिक्री में फेसलिफ्ट होंडा सिटी को पछाड़ा
हुंडई मोटर की नई वरना ने मार्च की बिक्री में होंडा सिटी को पछाड़ दिया है। पिछले महीने न्यू जनरेशन हुंडई वरना की 3,755 यूनिट्स बेची गई, जबकि फेसलिफ्ट होंडा सिटी की 2,693 यूनिट्स बिकी हैं। दोनों कारों की बिक्री में 1,000 यूनिट्स से ज्यादा का अंतर रहा है। बता दें, होंडा सिटी मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अक्सर अव्वल रही है, लेकिन पिछले महीने में कोरियाई कार निर्माता की नई वरना ने बाजी मार ली है।
दोनों गाड़ियों में किए गए कई बदलाव
नई वरना के लोगों की पसंद बनने के पीछे कारण इसमें किए गए बदलाव हैं, हालांकि होंडा सिटी को भी कई अपडेट्स के साथ उतारा गया। हुंडई ने पिछले महीने ही इस कार को 10.90 लाख रुपये कीमत पर और होंडा ने सिटी फेसलिफ्ट को 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (सभी कीमत एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया था। इनके अलावा, फॉक्सवैगन वर्टूस, स्कोडा स्लाविया की क्रमशः 1,792 और 1,574 यूनिट्स और मारुति सुजुकी सियाज की सिर्फ 300 यूनिट्स बेची गई।