मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बनाम नई हुंडई वेन्यू, तुलना से समझिये कौन-सी गाड़ी है बेहतर
दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS तकनीक) के साथ अपडेट कर दिया है। कंपनी इस गाड़ी के स्टैंडर्ड और N-लाइन वेरिएंट में इस तकनीक की पेशकश कर रही है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से होगा, जो इसी साल लॉन्च हुई है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
अधिक प्रीमियम दिखती है मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कूपे लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। नई हुंडई वेन्यू के डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह गाड़ी बॉक्सी लुक में आती है। इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट के साथ नए बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं।
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
डायमेंशन की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। दूसरी तरफ हुंडई वेन्यू की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1770mm और ऊंचाई 1617mm है।
हुंडई वेन्यू में है पावरफुल इंजन
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 77.5hp की पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई वेन्यू के ADAS वेरिएंट्स में अपडेटेड 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 118.3hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फ्रोंक्स 28.51 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, वहीं हुंडई वेन्यू 23.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में नहीं है ADAS तकनीक
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हुंडई वेन्यू और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 6 एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमांडर स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं। वेन्यू के कई वेरिएंट्स में ADAS तकनीक की सुविधा है, जबकि फ्रोंक्स में यह फीचर नहीं है। दोनों गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS (हाईलाइन) शामिल है। इनमें ब्लैक-आउट डैशबोर्ड के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू हैं। इसके सिग्मा CNG वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा मॉडल को 9.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। ADAS तकनीक वाली हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत 10.32 लाख रुपये है, वहीं इस गाड़ी के N-लाइन वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भले ही फ्रोंक्स की माइलेज थोड़ी अधिक है, लेकिन बेहतर सेफ्टी फीचर्स के कारण हमारा वोट नई वेन्यू को जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) एक ऐसा सिस्टम है, जो कार को एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। ड्राइवर के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए ADAS तकनीक कार में उपलब्ध कैमरा और अन्य सेंसर का उपयोग करके यात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करती है।