LOADING...
नई हुंडई वेन्यू की टेस्टिंग में दिखी झलक, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च 
नई हुंडई वेन्यू को त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

नई हुंडई वेन्यू की टेस्टिंग में दिखी झलक, त्योहारी सीजन में होगी लॉन्च 

Jan 24, 2025
05:08 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी दूसरी जनरेशन की वेन्यू को अब भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह अक्टूबर 2024 में दक्षिण कोरिया में देखे गए प्रोटोटाइप के विपरीत लो-स्पेक ट्रिम हो सकता है। आगामी हुंडई वेन्यू का आंतरिक रूप से कोडनेम QU2i है और यह कंपनी के जनरल मोटर्स से खरीदे गए तलेगांव प्लांट से निकलने वाली पहली हुंडई गाड़ी बन सकती है। इस SUV को इसी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

लुक 

नई वेन्यू का ऐसा होगा लुक 

नई हुंडई वेन्यू का समग्र अनुपात के साथ-साथ सिल्हूट भी काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान दिखता है। इसका डिजाइन क्रेटा और अल्काजार से प्रेरित लगता है, जिन्हें पिछले साल अपडेट किया गया था। लेटेस्ट कार में बड़ी ग्रिल असेंबली के साथ एक नया स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, नए डिजाइन वाले टेललैंप और बंपर के साथ अलॉय व्हील बिल्कुल नए हैं। इंटीरियर में डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को नए अपहोल्स्ट्री के साथ प्रीमियम लुक दिया जा सकता है।

फीचर्स 

वेन्यू में पहली बार मिलेंगे कई फीचर 

आगामी वेन्यू में अपडेटेड कनेक्टिविटी विकल्प, ड्यूल-पेन सनरूफ, हवादार फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री कैमरा जैसी नई सुविधाएं मिल सकती हैं। इसके अलावा यह बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ADAS तकनीक से लैस होगी। गाड़ी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।