नई हुंडई वेन्यू टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी भारत में अपने दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल वेन्यू के अपडेट मॉडल पर काम कर रही है।
2019 में लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू को इससे पहले जून, 2022 में नया रूप दिया गया था और अब नई जनरेशन वेन्यू अगले साल दस्तक देगी।
इससे पहले गाड़ी की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिनमें बदलावों की जानकारी मिलती है। सामने वाले हिस्से को नया रूप दिया है, जिसमें नई ग्रिल और नए लाइटिंग एलिमेंट शामिल हैं।
बदलाव
कैस्पर के डिजाइन की भी मिलेगी झलक
आगामी नई हुंडई वेन्यू के LED DRL कैस्पर इलेक्ट्रिक के समान दिखते हैं और आगे-पीछे के बंपर सेक्शन में भी बदलाव किया गया है।
लेटेस्ट कार को नई सुरक्षा सुविधाओं के साथ लेवल-2 ADAS तकनीक मिलने की संभावना है, जिसका संकेत अपडेटेड लोअर ग्रिल पर नजर आता है।
मौजूदा मॉडल में लेवल-1 ADAS दिया गया है। इसके अलावा SUV में लो-ड्रैग डिजाइन के साथ नए 16-इंच के अलॉय व्हील और पीछे की तरफ थोड़े बदले हुए टेल लैंप होंगे।
इंटीरियर
नई वेन्यू के इंटीरियर में मिलेगी नई थीम
फेसलिफ्टेड वेन्यू में नई सीट्स के साथ नई इंटीरियर थीम मिलेगी और टॉप-स्पेक वेरिएंट में हुंडई क्रेटा जैसी ड्यूल-स्क्रीन मिलेगी।
साथ ही मौजूदा मॉडल की सिंगल-पेन सनरूफ के बजाय पैनोरमिक सनरूफ होगी। नई जनरेशन वेन्यू के इंजन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान ही रहेंगे।
इसका उत्पादन अक्टूबर, 2025 के आस-पास तालेगांव में हुंडई की नई फैक्ट्री में किया जा सकता है और यह बनने वाली यह पहली गाड़ी होगी। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।