
नई हुंडई वेन्यू N-लाइन पर चल रहा काम, पहली बार दिखी झलक
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी नई जनरेशन की वेन्यू पर काम कर रही है, जिसे इस साल के अंत में त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
हाल ही में सामने आए नए टेस्ट माॅडल की तस्वीरों से पता चलता है कि नई जनरेशन की वेन्यू N-लाइन पर भी काम चल रहा है। इस गाड़ी को नई हुंडई वेन्यू के कुछ सप्ताह बाद लॉन्च किया जा सकता है।
आइये जानते हैं आगामी हुंडई वेन्यू N-लाइन मॉडल में क्या मिलेगा।
एक्सटीरियर
गाड़ी के एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव
वेन्यू N-लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में स्पोर्टी अपील है, जिसके फ्रंट फेसिया में बदलाव और विशिष्ट रेड एक्सेंट जोड़े गए हैं।
लेटेस्ट कार में रग्ड-स्टाइल फॉक्स स्किड प्लेट के साथ विशिष्ट ग्रिल मिलेगी। लाइटिंग सेटअप नई वेन्यू के समान होने की उम्मीद है, जबकि साइड प्रोफाइल में डोर मोल्डिंग पर रेड एक्सेंट मिलेगा।
साथ ही रूफ रेल के पिछले हिस्से पर रेड एक्सेंट, N बैज के साथ नए अलॉय व्हील्स, रियर बंपर पर रेड एक्सेंट, ड्यूल-एग्जॉस्ट सेटअप होगा।
ADAS
अपडेटेड ADAS सुविधाओं के साथ आएगी वेन्यू N-लाइन
नई जनरेशन वेन्यू के समान ही चौकोर व्हील आर्च, बेल्टलाइन के लिए फ्लैटर डिजाइन, ज्यादा मजबूत रूफ रेल और शार्प ORVMs जैसे अपडेटेड फीचर देखे जा सकते हैं।
वेन्यू N-लाइन के साथ इस्तेमाल किए गए बॉडी-कलर व्हील आर्च, ब्लैक-आउट A और B पिलर शामिल हैं।
इसमें लेवल-2 ADAS के साथ ब्लाइंड स्पॉट अवॉइडेंस असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।
पावरट्रेन
कैसा होगा वेन्यू N-लाइन का पावरट्रेन?
नई हुंडई वेन्यू N-लाइन में मौजूदा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जारी रखा जाएगा, जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इस गाड़ी में कई फीचर नई क्रेटा और अल्काजार से शामिल किए जाने की उम्मीद है।
नए अपडेट के साथ आगामी वेन्यू N-लाइन की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक रहेगी। यह वर्तमान में 12.15-13.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।