
नई हुंडई वेन्यू का फ्रंट लुक आया सामने, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी नई जेनरेशन की वेन्यू के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी कर रही है।
भारत और दक्षिण कोरिया दोनों जगहों से इस SUV की टेस्टिंग के दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं।
इनमें नई हुंडई वेन्यू का सामने का हिस्सा काफी हद तक स्पष्ट नजर आया है, जिसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स दिखाई दिए हैं। इस गाड़ी को त्योहारी सीजन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
लाइटिंग सेटअप
क्रेटा से मिलता-जुलता होगा लाइटिंग सेटअप
ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि नई वेन्यू में हुंडई एक्सटर की डिजाइन भाषा नजर आती है। इसमें हुंडई क्रेटा के समान वर्टिकल लगा हेडलाइट्स हैं, जो ड्यूल-चेंबर LED रिफ्लेक्टर सेटअप होने की संभावना है।
साथ ही ग्रिल में हुंडई का लोगो और क्रेटा N-लाइन के समान दोनों सिरों पर हेडलाइट्स नीचे की ओर नुकीले सिरे में फैलती है।
इनके ऊपर सिंगल LED DRL यूनिट हैं, जो नीचे की ओर हेडलाइट के नीचे तक फैली हुई है।
इंटीरियर
कार में मिलेगा नया डेशबोर्ड
आगामी वेन्यू में पीछे की तरफ क्रेटा से प्रेरित टेललाइट्स दिखाई दी हैं, जबकि अलॉय व्हील्स को भी नया डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट कार के अंदर की तरफ मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक सुविधाओं और उपकरणों के साथ एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड मिल सकता है।
इस पर पुणे की नंबर प्लेट नजर आने से संकेत मिलता है कि इसका निर्माण तालेगांव के नए प्लांट में इस साल के अंत में शुरू किया जा सकता है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
नई जनरेशन हुंडई वेन्यू के पावरट्रेन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेंगे।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT का विकल्प दिया जा सकता है।
अपडेट के कारण नई वेन्यू की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 7.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV3XO और स्कोडा काइलाक को टक्कर देगी।