Page Loader
नई हुंडई टक्सन की पहली बार दिखी झलक, मिल सकता है नया लुक 
नई हुंडई टक्सन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है (तस्वीर:हुंडई)

नई हुंडई टक्सन की पहली बार दिखी झलक, मिल सकता है नया लुक 

May 25, 2023
02:42 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनी हुंडई नई टक्सन SUV को उतारने की तैयारी कर रही है। नई कार की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं। हालांकि, टेस्ट म्यूल आवरण से ढका होने के कारण इसके डिजाइन और अन्य बदलावों का पता नहीं चलता है। रिपोर्ट के अनुसार, नई हुंडई टक्सन में नए डिजाइन में फ्रंट ग्रिल मेश, नए हेडलाइट्स और टेल लाइट्स मिल सकते हैं। साथ ही नए अलॉय व्हील्स और रियर में डुअल एग्जॉस्ट टिप्स भी नजर आते हैं।

खासियत 

नई टक्सन SUV कई सुविधाओं से हो सकती है लैस 

हुंडई टक्सन में मौजूदा मॉडल के समान 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। दोनों पावरट्रेन टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड का भी विकल्प मिलता है। आवरण से पूरी तरह से ढकी होने के कारण इसके इंटीरियर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि कंपनी इसमें कई सुविधाओं को जोड़ने के साथ कई एडवांस तकनीकों से लैस कर सकती है।