नई हुंडई टक्सन क्रॉसओवर में मिलेगा सांता क्रूज से प्रेरित डिजाइन, जानिए क्या होगा बदलाव
कार निर्माता हुंडई ने अपनी टक्सन के नए वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। ताजा तस्वीरों में फेसलिफ्ट हुंडई टक्सन के बदले हुए एक्सटीरियर का पता चलता है। लेटेस्ट कार में फ्रंट फेसिया नई सांता क्रूज से प्रेरित दिखाई देता है। इसमें नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर, नए LED हेडलैंप, नई LED DRLs और फॉग लैंप दिए जा सकते हैं। लेटेस्ट कार में अधिक मस्कुलर बोनट, अपडेटेड LED टेल लैंप, नए टेलगेट और नया रियर बंपर मिलेगा।
नई टक्सन के इंटीरियर में मिलेंगे ये फीचर्स
नई हुंडई टक्सन के इंटीरियर में मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद है, जबकि केबिन और कई सुविधाओं के साथ लैस किया जा सकता है। क्रॉसओवर में अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें पहले जैसा 2.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन (190ps/241Nm) और 1.6-लीटर टर्बो हाइब्रिड पावरट्रेन (229ps/349Nm) के साथ उतारा जा सकता है। इस गाड़ी को साल के अंत तक वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने की संभावना है।