Page Loader
नई हुंडई पलिसडे में डीजल की जगह मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन, 2025 के अंत में होगी लॉन्च 
नई हुंडई पलिसडे का प्रोडक्शन जनवरी, 2025 में शुरू होगा (तस्वीर: हुंडई)

नई हुंडई पलिसडे में डीजल की जगह मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन, 2025 के अंत में होगी लॉन्च 

May 31, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता हुंडई अपनी नेक्स्ट जनरेशन पलिसडे को उतारने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी में अब डीजल की जगह हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। ईटी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नई पलिसडे को LX3 नाम से उतारा जाएगा, जिसका उत्पादन जनवरी, 2025 में शुरू होगा। बताया जा रहा है कि सख्त उत्सर्जन मानकाें के चलते कंपनी 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन की जगह 2.5-लीटर, हाइब्रिड 4-सिलेंडर इंजन और 3.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पावरट्रेन के विकल्प में पेश करेगी।

खासियत

नई पलिसडे SUV में मिलेगी सॉफ्टवेयर-ड्राइवर व्हीकल तकनीक 

हुंडई पलिसडे में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर-ड्राइवर व्हीकल तकनीक (SDV) तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिसमें सस्पेंशन, ब्रेक और एयरबैग के लिए वायरलेस ओवर-द-एयर अपडेट के साथ लेवल 3 ऑटोनोमस हाइवे ड्राइविंग सिस्टम भी मिलेगा। SUV का आकार मौजूदा मॉडल के समान होने की संभावना है। वहीं इस गाड़ी को किआ EV9 की तरह सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन विकल्प पेश किया जा सकता है। पलिसडे को दिसंबर, 2025 में 40-45 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।