हुंडई एलांट्रा N सेडान कार से उठा पर्दा, इन फीचर्स के जल्द देगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी प्रीमियम मिड-साइज़ सेडान कार हुंडई एलांट्रा के स्पोर्टी N वेरिएंट को शंघाई मोटर शो में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके लुक को बदलते हुए इसे एंगुलर डिजाइन दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी को भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइए एलांट्रा N सेडान कार के टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है हुंडई एलांट्रा N?
डिजाइन की बात करें तो हुंडई एलांट्रा N में स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर हुड, ब्लैक ऑउट ग्रिल, चिन स्पॉइलर, स्वेप्ट बैक हेडलाइट और हाई परफॉर्मेंस हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक ऑउट ऐरो कट डिजाइन और ORVMs मिलते हैं, साथ ही इसमें मिशेलिन पायलट 4S वाले पहिये दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बड़ा विंग, शार्क फिन एंटीना, डिफ्यूजर और बड़े टेललाइट्स जैसे फीचर्स हैं। वहीं कार के पिछले हिस्से में डुअल एग्जॉस्ट टिप उपलब्ध है।
दो इंजनों के विकल्प में आएगी हुंडई एलांट्रा
हुंडई एलांट्रा N में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 276HP की पावर और 392Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध हैं। इस गाड़ी में एक 1.6-लीटर इंजन का भी विकल्प मिलेगा। कार मात्र 5.3 सेकेंड में ही O से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप, दो कंबाइंड बुश और स्टिफ जैसे फीचर्स भी हैं।
इन फीचर्स के साथ आएगी हुंडई एलांट्रा N
हुंडई एलांट्रा N में ब्लैक ऑउट 5-सीटर केबिन है। साथ ही इसमें ड्राइवर और पैसेंजर के एरिया को अलग करने वाला सेंटर कंसोल और मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील दिया गया है। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और आधुनिक कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला लैप टाइमर की सुविधा युक्त टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गये हैं।
ADAS तकनीक के साथ आएगी यह सेडान कार
हुंडई एलांट्रा कंपनी के 'स्मार्ट सेंस' सेफ्टी सूट से लैस है जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस (ADAS तकनीक) शामिल है। इस सेडान में फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (FCA), ब्लाइंड-स्पॉट कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (BCA), रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (RCCA), लेन कीपिंग असिस्ट (LKA) और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। यह गाड़ी कई अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ एक फॉरवर्ड-फेसिंग कैमरा और रडार से भी लैस है।
क्या होगी हुंडई एलांट्रा N की कीमत?
हुंडई एलांट्रा N की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 25 से 27 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
हुंडई लेकर आ रही कोना SUV का 2024 मॉडल
पिछले महीने हुंडई अपनी कोना SUV के 2024 मॉडल से पर्दा था। कंपनी ने इसे पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में पेश किया है। इसे साल के अंत तक बिक्री के लिए उतारा जा सकता है। इसे आकर्षक लुक मिला है और इस वजह से यह कार मौजूदा मॉडल से बेहतर दिखती है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी की कीमत करीब 35 लाख रुपये के आस-पास होगी।