नई होंडा अमेज में खरीदारों को पसंद आ रहा ZX वेरिएंट, जानिए क्या है इसमें खास
जापानी कार निर्माता होंडा ने तीसरी जनरेशन की अमेज को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के लिए ऑफलाइन बुकिंग नवंबर में ही शुरू हो गई थी। नई होंडा अमेज को 3 वेरिएंट- V, VX और ZX में उतारा गया है, जिनमें से खरीदारों को टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। जानकारी के अनुसार, इस सेडान को अभी तक मिली बुकिंग में लगभग 60 फीसदी ZX वेरिएंट को मिली है।
इन सुविधाओं से लैस है ZX वेरिएंट
होंडा अमेज ZX में खरीदारों को सबसे ज्यादा सुरक्षा के लिए सेगमेंट फर्स्ट फीचर कैमरा-आधारित ADAS सेटअप आकर्षित कर रहा है। इसके साथ इस वेरिएंट के लिए विशेष 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश स्टार्ट/स्टॉप और CVT गियरबॉक्स के लिए रिमोट स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट, रियरव्यू और लेन-वॉच कैमरा, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैस फीचर्स शामिल हैं।
इतनी है ZX वेरिएंट की कीमत
कार निर्माता इसके साथ एक्सेसरीज के तौर पर एक वैकल्पिक सीट कवर भी पेश कर रहा है, जो अतिरिक्त कीमत पर सीट वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसी सुविधा देता है। होंडा की इस सेडान में नई जनरेशन की मारुति डिजायर के बराबर फीचर मिलते हैं, लेकिन अमेज में 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ की सुविधा नहीं है, जो टॉप-स्पेक डिजायर ZXI प्लस में उपलब्ध है। अमेज के ZX वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।