नई होंडा अमेज पर चल रहा काम, अगले साल के अंत तक आएगी
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा 2030 तक 5 नए माॅडल्स के साथ भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है। इनमें से एक तीसरी जनरेशन की होंडा अमेज भी शामिल है।
2013 में लाॅन्च हुई इस गाड़ी का 2018 में नई जनरेशन का मॉडल उतारा गया और 2021 में इसे मिड-लाइफ अपडेट मिला।
अब इसे तीसरी बार नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, जो अगले साल के अंत तक लॉन्च होगी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी ADAS तकनीक
आगामी होंडा अमेज में नया फ्रंट फेसिया और नए इंटीरियर के साथ होंडा सेंसिंग सूट में एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) का समावेश किया जा सकता है।
लेटेस्ट कार लेन असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और कई सुविधाओं से लैस होगी।
होंडा एलिवेट से प्रेरित इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, 7.0-इंच सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक लेन-वॉच कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।
पावरट्रेन
पहले के समान होगा पावरट्रेन
2024 होंडा अमेज में मौजूदा के समान 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर iVTEC इंजन को बरकरार रख जाएगा, जो 90bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत मौजूदा अमेज की शुरुआती 7.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी प्रीमियम होगी।
बता दें, नई अमेज के अलावा होंडा की WR-V के स्थान पर नई कॉम्पैक्ट SUV, एलिवेट का एक 7-सीटर और इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने की भी योजना है।