नई होंडा अमेज की तस्वीरें लॉन्च से पहले हुई लीक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
जापानी कार निर्माता होंडा की नई अमेज की तस्वीरें 4 दिसंबर को आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक हो गई है। इससे आगामी अपडेटेड सब-4 मीटर सेडान के डिजाइन का खुलासा हो गया है। होंडा अमेज को भारत में 2013 में पेश किया गया था और इसके बाद 2018 में दूसरी जनरेशन मॉडल लॉन्च हुआ। अब तीसरी जनरेशन अमेज आएगी, जिसमें नया लुक, नए फीचर और अपडेटेड सेफ्टी फीचर मिलेंगे। यह मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी।
प्रीमियम लुक में आएगी नई अमेज
नई अमेज को होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म के एक अपडेटेड वर्जन पर आधारित है, जिसे होंडा एलिवेट के साथ साझा किया गया है। तस्वीरों में आकर्षक प्रोफाइल और डिजाइन अपडेट का पता चलता है। सामने हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ दोबारा डिजाइन की गई हेक्सागोनल ग्रिल, एकीकृत DRL के साथ चिकने LED हेडलैंप और ग्रिल के ऊपर एक कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप शामिल की है। इसके अलावा क्लैमशेल बोनट और बड़ा एयर डैम नई अमेज को आधुनिक और प्रीमियम लुक देते हैं।
इन सुविधाओं के साथ आ सकती है अपडेटेड अमेज
इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई है, लेकिन होंडा ने पिछले दिनों इसका एक टीजर साझा किया था, जिसमें अंदर बेहतर फीचर्स के साथ शानदार ड्यूल-टोन केबिन मिलने की उम्मीद है। इसमें एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ मिल सकती है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ADAS, 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS जैसे फीचर मिलेंगे।
ऐसा होगा अमेज का पावरट्रेन
हुड के नीचे 2025 होंडा अमेज में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90hp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बाद में CNG वेरिएंट के लाइनअप में शामिल होने की संभावना है। कई बदलावों के चलते आगामी नई सेडान में की कीमत में मौजूदा मॉडल की तुलना में मामूली वृद्धि देखने को मिल सकती है। वर्तमान में कीमत 7.3 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।